सृजन भूमि 36 न्यूज -भीम रेजिमेंट ने बुजुर्ग दंपति को दिलाया न्याय,सरकारी योजनाओं का लाभ !
![]() |
संपादक श्री पी एल कुर्रे छत्तीसगढ़ 7805071093 |
*जिला जांजगीर चांपा के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिलारी में एक बुजुर्ग दंपति जो अति गरीबी स्तिथि में थे जिनके पास न राशन कार्ड था ना पेंशन मिलता था ना ही मोहल्ले में हैंडपंप था 1 KM दूर पीने का पानी भरने जाते थे,ना सरपंच विधायक ना शासन प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा था।*
जिसकी जानकारी भीम रेजिमेंट संगठन को हुआ और इस पीड़ित परिवार की दुर्दशा को देखते हुए संगठन के पदाधिकारियों को दुख हुआ आज भारत देश के आजादी के 75 वर्ष के बाद भी कांग्रेस बीजेपी राज में ऐसा ऐसा परिवार हैं और न ही सरकार को इसकी कोई चिंता है ना शासन प्रशासन के लोग ध्यान देते है,आज राजनेता और सत्ताधारी लोग बस वोट मांगने तक ही सीमित रह गए है,,जनता के दुख दर्द या उनके अधिकारों के लिए कोई काम नही कर रहे,अगर काम करते तो ऐसे दुखद परिवार आज नजर नहीं आते,,,,
ऐसे परिवार को संगठन का मदद मांगने की आवश्यकता नहीं होती। अब तो छत्तीसगढ़ के जनता को सरकार से ज्यादा भीम रेजिमेंट संगठन से उम्मीद होने लगी है।
पीड़ित परिवार की जानकारी मिलने पर इनके
*हक अधिकार के लिए भीम रेजिमेंट पामगढ़,जांजगीर टीम द्वारा लगभग 5,6 महीने से आवाज उठा रहें थे,*
*जिनका राशन कार्ड,पेंशन,जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया,और पीने के पानी के लिए उनके घर के सामने मोहल्ले में आज हैडपंप का खनन करवाया गया,।
जिसमे भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ टीम एवं प्रदेश महामंत्री राजकुमार दिनकर जी पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दीपक मनहर जी,सुरेन्द्र रत्नाकर जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा और अन्य पदाधिकारियों ने लगातार संघर्ष कर मदद किया।।
आज ग्राम बिलारी और उस पीड़ित परिवार के घर मे खुशी का माहोल है और भीम रेजिमेंट संगठन को धन्यवाद दें रहें है।
हमे गर्व है भीम रेजिमेंट संगठन और संगठन के संस्थापक माननीय दिनेश चतुर्वेदी जी पर की आज अपने छत्तीसगढ़ में ऐसा संगठन बना दिए है जो आए दिन सर्व समाज के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें है।