सृजन भूमि 36 न्यूज - रायपुर मंदिर हसौद मे आज भूपेश सरकार द्वारा 2000 करोड़ से अधिक शराब घोटाला किए जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा, की छत्तीसगढ़ में ईडी कार्यवाही में 2000 करोड़ का शराब घोटाला का खुलासा हुआ हैं,
जिसमे रायपुर कांग्रेस के महापौर के भाई अनवर ढेबर का नाम ईडी ने अपनी कार्यवाही में सामने लाया हैं.कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में गंगा जल को लेकर कसम खाकर कहा था कि छत्तीसगढ़ में शराब को बंद कर दिया जाएगा !
ऐसा उन्होंने कहा था, पर क्या हुआ? और इस 2000 करोड़ के घोटाले को देख कर तो लगता हैं की ये शराब बंदी इसलिए ही नहीं हो रहा क्यों कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का ये निजी आय का साधन बन गया हैं तो आप ही सोचिए इस शराब को कैसे बंद कर सकते हैं.अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार का भ्रष्टाचार किस चरम सीमा में हैं,भूपेश बघेल जी से कहना चाहता हूं की आप छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को आप ने ठगा हैं. जनता सब देख रही है इस बार की चुनाव में सभी का भ्रष्टाचार ने चार नेताओं का सफाया हो जाएगा !
विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें संपादक श्री पी एल कुर्रे
7805071093/7470858093