एक दिवसीय निरीक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई से छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख पहुंचे बलौदा बाजार जिले के नगर पंचायत सिमगा ।
बलौदाबाजार राष्टीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय परिवार स्वस्थ सर्वेक्षण एनएफएसएस 6 बलौदा बाजार जिले के नगर पंचायत सिमगा में कार्यक्रम आयोजित। अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई की संयुक्त तत्वाधान में पूरे भारत में कार्यक्रम कराई जा रही है। छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम को चॉइस कंसलटेंसी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रायपुर नोडल एजेंसी के रूप में देख रही है।यह कार्यक्रम भाटापारा ,पलारी ,सिमगा ,कसडोल, बिलाईगढ़,बलोदाबाजार , सहित जिले के चिन्ह अंकित48 गांव के हर गांव से 22परिवार का परिवार के मुखिया का नाम व सदस्यों की जानकारी ली जा रही है ।उनके पश्चात महिलाओं से संबंधित जानकारी पुरुषों से साक्षात्कार करना तथा ब्लड शुगर बीपी हाइट बच्चों का वजन, हेपेटाइटिस बी सी डीबीएस की जा रही है । यह कार्य में एक टीम में साथ सदस्य मुख्य रूप से सर्वे में अपनी भागीदारी निभाकर गांव में रहकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई से फील्ड विजिट के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख डॉ हरिहर साहू एक दिवासीय दौरा कार्यक्रम में आज नगर पंचायत सिमगा में पहुंचे जूनियर रिसर्च अधिकारी के रूप में ,नवीन गरेहेवाल बलोदाबाजार देख रहे हैं। फील्ड मैनेजर अनिल कुमार टंडन ,जिला कोऑर्डिनेटर संजीव शर्मा, आई टी कॉर्डिनेटर रितेश डेरे , व सुपरवाइजर राजू ,आकाश कुमार ,वैशाली,सुभांगी,ललिता नाग स्वाति ,मयूरी फील्ड सर्वयर के रूप में कार्य कर रहे हैं।राज्य प्रमुख ने सभी सुपरवाइजर सर्वयर लोगों को बहुत अच्छे तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।ताकि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य संबंधित कार्य योजना बनाने में हमारी यह कार्यक्रम की डाटा सर्वश्रेष्ठ हो ।