अंधविश्वास के नाम पर ठगे जा रहे लोग,झाड़ फुक कर बैगा हो रहे मालामाल
बलौदाबाजार :-
जिले में झाड़- फूंक करने वाले बैगा गुनिया,ओझा गुणियों (तांत्रिक) की भरमार है. ये इलाज के नाम अंधविश्वास फैलाकर न सिर्फ जिले के भोले-भाले ग्रामीणों को लूट रहे हैं, बल्कि उनकी जान के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं। जादू टोना के चलते हुए भयानक वीभत्स घटना का ताज़ा उदाहरण जिले के कसडोल क्षेत्र में देखने कों मिला जहाँ अंधविश्वास के नाम पर एक दूधमुहा शिशु सहित चार लोगों कों मौत के घाट उतार दिया गया तो वही सुकमा जिले में भी अंधविश्वास के नाम पर 5 लोगों की मानववध जैसे लोमहर्षक घटना देखने कों मिला है। किन्तु फिर भी प्रशासन द्वारा ऐसे तांत्रिको पर किसी तरह की कार्रवाही देखने कों नहीं मिल रही है। शायद प्रशासन किसी बड़ी घटना होने का इंतजार क़र रही है।
*बिलाईडबरी में चल रहा गोरखधंधा*
अंधविश्वास ज्योतिष तंत्र मंत्र टोने टोटकों के नाम पर एक शातिर व चालक किस्म का व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र में ठगी धोखाधड़ी का कारोबार चल रहे हैं इसका ताजा सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिलाईडबरी में देखने कों मिल रहा है। जहाँ श्रीमान मेघनाथ पाल द्वारा भूत प्रेत, पिशाच बाधा मिटाने के नाम पर, पारिवारिक कल तनाव,विवाह न होने,संतान मिलने की उम्मीद जगा कर विशेष तौर पर भोली भाली जनता को अपने जाल में फंसा कर उनसे मोटी रकम वसूल करता हैं। मेघनाथ पाल द्वारा भूत प्रेत, पिशाच इत्यादि का उपचार करने का दावा करते हैं। इसके नाम पर उनकी अच्छी खासी दुकानदारी चल रही है। उन्होंने बकायदा पूजा पाठ झाड़ फुक के लिए सामग्री की मेनू भी तैयार किया है जिसमें लिखा गया है की प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार अगरबत्ती, नीबू, नारियल, सिक्का, साथ लावें। सामानो की सूची में 21 नग नीबु 1 जोड़ी कारी चुड़ी 4 नग कदई 1 मीटर काला कपड़ी 5 नग पुजा सुपारी चुरकी, सुपेली, चना, मुर्रा
9 नग नारियल / 3 सुखा
4- मीटर लाल कपड़ा 1 नग सुती लुहंगी 50 ग्राम घी 100 ग्राम बंदन
100 ग्राम दशांग 1पुड़ा अगरबत्ती
3 नग बंगला पान 5 प्रकार के फुल, दुधी 5 जगह तालाब के पानी
3 गावं मेड़ो के माटी इत्यादि साथ लाने की सूची बनाई गयी है।
*कुछ ही वर्षों में मेघनाथ हो गया मालामाल*
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार झाड़ फुक की अवैध कमाई से मेघनाथ काफ़ी संपत्ति भी बना लिया है। स्थानीय लोगों के बताये अनुसार मेघनाथ भुत प्रेत कों भागने के लिए काफ़ी दूर दूर तक जाता है तथा एक घर कों अपने तंत्र मन्त्र से बाँधने के नाम पर 10 से 20 हजार की राशि लेता है। स्टिंग आपरेशन के तहत ज़ब हमारे संवाददाता आज सुबह स्वयं उसके घर गया तो वहाँ का माहौल देखकर दंग ऱह गया। वहाँ पर पहले से ही काफ़ी लोग अपनी अपनी समस्याओ कों लेकर पहले से ही पहुंचे हुए थे। उसके घर के आसपास दुकानों में पूजा पाठ की समाग्री नारियल अगरबत्ती, नीबू बंदन की खूब बिक्री भी हो रही है। जिस पर हमारे संवाददाता द्वारा नारियल और अगरबत्ती लेकर अन्य पहुंचे लोगों के साथ बैठकर इंतजार किये। फिर थोड़ी देर बाद बैगा जी बारी बारी से अपने पास बुलाकर सबका झाड़ फुक क़र इलाज करने लग गए। संवाददाता द्वारा सर दर्द की समस्या पर बाहर की दुकान से नीबू लाने कों कहा गया फिर पूजा पाठ झाड़ फुक क़र उनके द्वारा तीन नीबू और भभूत दिया गया तथा एक नीबू कों 2 टुकड़ा दूसरे कों 5 टुकड़ा और एक कों 7 टुकड़ा करके अपने सर में घुमाकर फेक देने की बात कही। स्पष्ट रूप से इस तरह खुलेआम अंधविश्वास व झाड़ फुक के नाम पर लोगों कों खुलेआम लुटा जा रहा है जिस पर प्रशासन कों त्वरित व कड़ा कदम उठाने की जरुरत है।
*सामाजिक सौहाद्र कों बिगाड़ने में अहम भूमिका*
ऐसे बैगा के बातों कों मानकर लोग अंधविश्वास में आकर बड़ी घटना कों अंजाम दे बैठते है जिस पर बाद में पछताने के अलावा कोई चारा नहीं बचता। बतादे के ये तांत्रिक लोग मरीजों के बीमारी का कारण उनके ही गांव के किसी अन्य व्यक्ति कों जादू टोना करने पीछा पड़े रहने की बात करते है तथा उसके नाम पर डराक़र झाड़ फुक क़र मोटी रकम वसूल करते है। बैगा के बातों पर आकर परेशान लोग उनके द्वारा बातये नाम के लोगों पर मारपीट गाली गलौज सहित मानववध तक क़र दे रहे है जिस कारण गाँव में सामाजिक सौहाद्र कों बिगाड़ने में सबसे बड़ी भूमिका निभा रहे है।