आपको बता दे कि 6 दिसंबर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का पुण्य तिथि महापरिनिर्वाण दिवस बड़ी ही अभिवादन से मनाया जाता है आज पलारी ब्लॉक अंतर्गत खपरी (भ) मे 6 दिसंबर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का पुण्य तिथिमहापरिनिर्वाण बुद्धिजीवी संविधान के निर्माता भीम विचार मंच नवाचार मिशन के सदस्य एवं ग्राम वासी द्वारा बड़ी ही सहरणीय से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का चबूतरा बने मूर्ति मे पुष्पामाला अर्पित कर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया जिसमे हर साल की भाती इस साल भी बाबा जी का संविधान के निर्माता बुद्धिजीवी अंबेडकर को याद कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का पुण्य तिथि महापरिनिर्वाण दिवस जिला स्तर ब्लॉक स्तर एवं कई जगह चौक चौराहे मे मनाया गया
आज खपरी (भ)वाले कितना भाग्यशाली है जो बाबा साहब के दिए निशानी को और उनके राह पर चलकर संविधान प्राप्त हुआ जिसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का पुण्य तिथि भावपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित देने की अवसर मिला है जिसमें निम्नुसार संगठन भीम विचार मंच नवाचार मिशन के सदस्य एवं ग्राम खपरी (भ) वासी काफी जनसंख्या मे मौजूद रह कर योगदान दिया और संविधान के निर्माता को श्रद्धांजलि दी गई