नशे में लिप्त बच्चों के चिन्हांकन और पुनर्वास हेतु विशेष अभियान जारी
बलौदाबाजार, 29 अप्रैल 2025/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी टी.जाटवर के मार्गदर्शन में जिले के पलारी और सिमगा विकासखंड में युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया। यह अभियान विशेष रूप से नशे में लिप्त बच्चों के चिन्हांकन, संरक्षण और पुनर्वास के लिए संचालित किया गया।
अभियान के दौरान जिले के प्रमुख बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहे और अन्य संवेदनशील स्थानों पर नशे की लत में फंसे बच्चों का सर्वेक्षण किया गया, जहां अक्सर नशे के कारोबार और सेवन की घटनाएं सामने आती हैं। इस अभियान में भिक्षावृत्ति और अपशिष्ट संग्रहण कर रहे बच्चों के दीर्घकालिक प्रभावों के बारे में जागरूकता भी फैलाई गई। चिन्हित बच्चों को बालक कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ताकि उनका पुनर्वास सुनिश्चित किया जा सके। अभियान में जिला बाल संरक्षण इकाई, खाद्य और औषधि विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और जिला नोडल कोटपा के अधिकारी उपस्थित थे।