अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर जिला प्रशासन सख्त, चैन माउंटेन एवं हाइवा सहित 7 वाहन जब्त
बलौदाबाजार, 4 मई 2025/ अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम द्वारा कड़ी निगरानी करते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा पलारी, भाटापारा एवं लवन तहसील अंतर्गत क्षेत्रों में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त एक चैन माउंटेन, एक हाइवा एवं 5 ट्रेक्टर पर कार्यवाही करते हुए जब्त कर सम्बंधित थाने के सुपुर्द किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम पलारी दीपक निकुंज के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा ग्राम दातान (ख ) में निरीक्षण के दौरान चैन माउन्टेन मशीन के चालक से लाइसेंस की मांग करने पर उसके पास हैवी वाहन चलाने क़ा लाइसेंस नहीं होना बताया गया। इसके साथ है रेत उत्खनन पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा निर्धारित गहराई से अधिक होने पर उक्त चैन माउन्टेन मशीन बंद करवाकर खदान के मुंशी मनोज कुमार के सुपुर्द किया गया। इसीतरह मोहान घाट में अवैध रेत लोडिंग और परिवहन होते 2 ट्रेक्टर को जब्त कर थाना गिधपुरी के सुपुर्दगी में दिया गया।
तहसील भाटापारा में एसडीएम अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में रेत घाट का निरीक्षण किया गया जिसमें 3 ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते पाए गए जिन्हें जब्त कर चौकी करही बाजार के सुपुर्द किया गया है।
बिना रायल्टी पर्ची के रेत परिवहन करते एक हाइवा को ग्राम चंगोरी से जप्त कर थाना लवन के सुपुर्द किया गया।