युवा कवि पुष्पराज देवहरे जी को मिला कलमकार अलंकरण साहित्य 2023 सम्मान,,
छत्तीसगढ़ कलमकार मंच का प्रथम वार्षिक अधिवेशन, कवि सम्मेलन, व सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 30 / 05/ 2023 को बिलासपुर के एमराल्ड होटल में आयोजित हुआ, इस कार्यक्रम में भारत व अमेरिका से, बड़ी बड़ी हस्तियों ने भाग लिया तथा काव्यपाठ से समा को बांधे रखा कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय किशन टण्डन क्रान्ति जो भारत के महान हस्तियों मे शामिल हैं उन्हें समाज,देश ओर शिक्षा पर अपनी विचारधारा को रखकर सभी साहित्यकारों का सम्मान किया, अथिति के रूप में आ. गोवर्धन मार्शल (वरिष्ठ कवि ) आ. जे आर सोनी (गुरु घासीदास साहित्य अकादमी महासचिव, व वरिष्ठ कवि, आ. चेतन भारती ( वरिष्ठ कवि ) आ. आचार्य जे आर महिलांगे ( योगाचार्य, छंदकार, ज्योतिषाचार्य, आयुर्वेदाचार्य) आ. भगत गुलेरी ( विख्यात पंथी भजन व जाग्रति गायक ) आ. लक्ष्मी करियारे ( शिक्षिका व छत्तीसगढ़ लोक गाईका ) आ. शिरोमणि माथुर ( वरिष्ठ साहित्यकार ) आ. लक्ष्मीनारायण कुम्भकर ( विश्व मानवाधिकार परिषद से एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त समतावादी साहित्यकार ) आ. मनोज जायसवाल ( संपादक सशक्त हस्ताक्षर ) शामिल हुये एवं 125 कलमकारों का सम्मान हुआ, इस कार्यक्रम में जिला रायपुर विधानसभा ग्राम दोन्देखुर्द से युवा कवि पुष्पराज देवहरे जी ने मंच पर अपनी अनुपम प्रस्तुति दी, अपने वर्तमान परिस्थिति पर तीखा प्रहार करती हुई रचना काव्यपाठ कर लोगों का दिल जीत लिया इस सम्मान समारोह में पुष्पराज को हिंदी तथा छत्तीसगढ़ी साहित्य के क्षेत्र में किये गये रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य के लिए " कलमकार साहित्य अलंकरण 2023 " सम्मान दिया गया |
आज पुष्पराज देवहरे किसी पहचान के मोहताज नहीं है उनके कार्य ही उनका पहचान बनता जा रहा है,
भारत के अनेकों राज्य के पत्र पत्रिकाओं में उनकी रचनाएँ , 14 साझा काव्य संकलन में उनकी रचनाएँ, व साहित्यिक वेबसाइट, में उनकी रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं, व छत्तीसगढ़ के अनेकों जिलों में काव्यपाठ मंचन कर चुके हैं |
सृजन भूमि 36 न्यूज नेटवर्क
संपादक श्री पी एल कुर्रे सामाचार विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें 7805071093