छत्तीसगढ़ कलमकार सम्मान समारोह का आयोजन बिलासपुर के एमराल्ड होटल पर आयोजित हुआ !
इस कार्यक्रम में बड़ी बड़ी हस्तियों ने भाग लिया तथा काव्यपाठ से समा को बांधे रखा कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय किशन टण्डन क्रान्ति जो भारत के महान हस्तियों मे शामिल हैं उन्हें समाज,देश ओर शिक्षा पर अपनी विचारधारा को रखकर सभी साहित्यकारों का सम्मान किया इस कार्यक्रम में रायपुर जिले के धरसीवां ब्लाक की शिक्षिका, कवयित्री एवं समाज सेविका ने अपनी काव्यपाठ से लोगों का दिल जीत लिया तथा देश पर मर मीटने का संदेश दिया तथा उन्हें कलमकार साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया है आज शिक्षिका गंगा शरण पासी किसी पहचान की मोहताज नहीं है उनके कार्य ही उनकी एक अलग ही पहचान बनती जा रही है !