मुढ़ीपार में सीसीरोड भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू !
कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मूढ़ीपार में सीसीरोड सह नाली निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू ने ग्राम मुढ़ीपार में मानसिंग के घर से बाजार चौक तक 5.20 लाख की लागत से होने वाले सीसीरोड निर्माण के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने कहा कि सीसीरोड निर्माण से ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने जो कहा सो किया और प्रदेश की जनता के हर वर्ग के साथ न्याय किया है। किसान, मजदूर, आदिवासी, युवा सभी के साथ कांग्रेस सरकार ने न्याय करने न्याय योजना चलाया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी कृषि मजदूर न्याय योजना से लोगो के जीवन स्तर में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है।पिछले चार साल के भीतर शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। छत्तीसगढ़ में हुए इन प्रयासों को भारत सरकार ने भी कई बार सराहा है। मुख्यमंत्री बघेल का ही विजन था कि वंचित वर्ग के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके और वे भविष्य के अवसरों के लिए तैयार हो सके। इसी संकल्पना को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल शुरू किए गए हैं।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शुरू होने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी अब अंग्रेजी माध्यम में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और भविष्य संवारने में लगे हैं।
![]() |
सुश्री साहू ने कहा कि माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए कांग्रेस सरकार ने काम किए हैं। उनकी कुशल नीति के कारण प्रदेश में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। महिला सशक्तीकरण को बढ़ाने के लिए कांग्रेस सरकार ने स्वसहायता समूह के बहनों के लिए 13 हजार करोड़ ऋण माफ किए हैं, जिससे महिलाएं आत्मविश्वास के साथ काम कर रही है। महिलाओं के आत्मसम्मान के लिए अनेक ठोस कदम उठाए हैं। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मितानिनों, रसोइयों के मानदेय में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, दाई-दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का संचालन करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में लोगों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी लाभ पहुंचाये जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान श्री रामप्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल,ललिता यादव एल्डरमैन कसडोल,राजेश साहू सोसायटी अध्यक्ष कसडोल, सी.पी. साहू श्रीमती धन नेमीचंद पटेल सरपंच ग्राम पंचायत मुढ़ीपार,सरपंच प्रतिनिधि नेमीचंद पटेल,पंच जागेश्वर प्रसाद ,प्रकाश चंद,नीरा बाई,ग्राम प्रमुख नारायण पैकरा,रामप्रसाद,मनरखन, सफूरशिंग,भगवानी राम,बुंदीबाई,मालती बाई, फिरी बाई एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।