*सृजन कोचिंग संस्थान आरंग से 11 शिक्षकों का हुआ चयन*
आरंग के बहुचर्चित सृजन कोचिंग संस्थान से शिक्षक भर्ती। परीक्षा 2023 में चयनित 11 शिक्षकों का सम्मान किया गया । जिसमें शिक्षक भर्ती में चयनित प्रतियोगी छात्र छात्राओं का आज सृजन कोचिंग संस्थान में सम्मान किया गया जिसमें लोकेश्वर साहू , गायत्री देवांगन ,बरखा(मधु) यादव, दिनेश मरकाम का चयन (मिडिल स्कूल) शिक्षक के लिए हुआ है, साथ ही खिलेश चंद्रकार , जागेश्वर साहू , संध्या वर्मा , रीतू सोनकर , धर्मेंद्र पटेल, निहारिका यादव, अमृतेश श्रीवास , का चयन सहायक शिक्षक (प्राइमरी स्कूल ) के लिए हुआ है , सभी चयनितों ने सृजन कोचिंग संस्थान आरंग से जुड़कर अपनी तैयारी को लक्ष्य तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की और साथ ही अन्य प्रतियोगी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सृजन कोचिंग संस्थान आरंग शासकीय सेवा का प्रवेश द्वार है, संस्थान के समन्वयक राकेश लोधी ने बताया कि यह संस्थान 9 वर्षो से निरंतर संचालित संस्थान है ।अब तक इस संस्थान से 68 विद्यार्थियों का शासकीय सेवा में चयन हो चुका है ,इस संस्थान की सबसे खास बात यह है की यहां के छात्रों को फुल टाइम मेंबर के रूप में कोर्स कराया जाता है । इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक तेजेश्वरी सिंह, छ्त्रधारी सोनकर,दीपक चंद्राकर, शंभू बंछोर , खिलेश चंद्राकर, मनोज सर, कल्याण डहरिया,आदित्य गुप्ता , शुभम शर्मा ,आदित्य मिश्रा में हर्ष व्यक्त करते हुए सभी चयनितों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।