खरोरा नगर मे मल्टीट्रेक ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो *शुभम वीडियो वर्ल्ड* का हुआ शुभारंभ
Breaking News - ग्राम मटियाडीह खरोरा निवासी सुरेश कुमार बंजारे इंजीनियर जिनके नेतृत्व में आज दिनांक 15/10/2023 को छत्तीसगढ़ के पावन नगर खरोरा अंचल मे अपने सुपुत्र शुभम बंजारे संस्थापक के नाम से *शुभम वीडियो वर्ल्ड* ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग का शुभारंभ किया गया !
जिसमे सर्वप्रथम परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की छाया चित्र का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया जिनके पश्चात रिबन फीता काट कर आगे स्टूडियो का शुभारंभ अपनी माँ व अपनी छोटे गुड़िया के हाथ से किया !
इसी दौरान श्री सुरेश कुमार बंजारे जी ने अपने सुपुत्र शुभम बंजारे के नाम से संचालन शुभम वीडियो वर्ल्ड रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाड़े मे सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ मिडिया के संपादक श्री प्रीतलाल कुर्रे से चर्चा करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोक कला कृतियों के लोक कलाकारों को एक नया मंच प्रदान कर उनके हुनर को अपने मल्टीट्रेक ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो के माध्यम से आगे ले जाना है जिससे प्रदेश के लोक कलाकारों लोक गायकों के साथ साथ अंचल के समस्त छोटे बड़े कवियों को भी साहित्यिक क्षेत्र मे भी एक नया आयाम गड़ने के साथ ही उनकी रचनों मे निखार आ सके और एक नया पहचान मिल सके साथ ही साथ काव्य गोष्ठी को रिकॉर्डिंग के माध्यम से साहित्य कार्य क्षेत्र को आगे बढ़वा मिल सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है !
शुभम वीडियो वर्ल्ड रिकॉर्डिंग स्टूडियो के मार्गदर्शन श्री सुरेश कुमार बंजारे जी ने यह भी कहा की बहुत कम बजट मे लोक कलाकारों को रिकॉर्डिंग कर दिया जा रहा है,
खास बात और यह है की शुभम वीडियो वर्ल्ड रिकॉर्डिंग स्टूडियो के शुभारंभ दिवस के पर छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को एक गीत रिकॉर्डिंग बिल्कुल फ्री रिकॉर्डिंग कर कर दिया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अंचल के लोक कलाकारों का बहुत ही उत्सवपूर्ण भीड़ दिखा और लग भग 100 कलाकार ने बढ़ चढ़ कर इस अवसर पर भाग लिए, छत्तीसगढ़ मे ऐसा पहली बार देखा गया की शुभम वीडियो वर्ल्ड रिकॉर्डिंग स्टूडियो द्वारा कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए यह बहुत बड़ा सहरानीय कार्य किया जा रहा है ! जो आज तक छत्तीसगढ़ के किसी भी स्टूडियो द्वारा कलाकारों को आगे बढ़ने प्रयास नहीं जा रहा है, वह कार्य को शुभम वीडियो वर्ल्ड द्वारा कलाकार के बजट के अनुसार रिकॉर्डिंग कर दिया जायेगा,,
ऐसा शुभम वीडियो वर्ल्ड रिकॉर्डिंग स्टूडियो के मार्गदर्शक
श्री सुरेश कुमार बंजारे इंजीनियर
द्वारा कहा गया !
पता - शुभम वीडियो वर्ल्ड रिकॉर्डिंग स्टूडियो रेस्ट हाउस भगवती आरा मिल के पास खरोरा