आप देख रहे हैं सृजन भूमि छत्तीसगढ़
ब्लॉक रिपोर्टर ऋषि कुमार दीवान ,मोबाइल नंबर 6265502838

बता दे कि भारत सरकार द्वारा हर किसान को 2183 रुपए के दर से धान खरीदी किया
बात चुनाव मुद्दा का है जिसके चलते 3100₹ प्रति क्विंटल धान खरीदी के लिए चुनाव के दौरान घोषणा किया गया था छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनते ही हर किसान लोग का बारदाना 3100₹ रूपये के दर से खरीदी कि जायेगी,वह दिन किसान लोग के लिए आ गया
किसान लोग मोदी पर विश्वास का निशाना साधते हुए कहा केंद्र सरकार हमारे विश्वास का सरकार है, हमे मोदी पर पूरा विश्वास था
विष्णु देव साय जी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को
किसान भाई लोग बहुत बहुत बधाई दी और दिल से शुक्रिया अदा आभार प्रकट भी किया गया है
मोदी की गारंटी योजना के चलते
छत्तीसगढ़ सरकार अपने जुबा से कबूल कर बोला गया था
उसको संपूर्ण विधि से किसान भाई लोग के खाता में 3100₹ अंतरण राशि अदा किया गया
राशि पाकर किसान भाई लोग काफी खूब खुशी महसूस कर रहा है ,,,
13 तारिक से लेकर आज किसान लोग अंतरण राशि के लिए बैंक जाना चालू कर दिया गया
पलारी ब्लॉक/ग्राम वटगन में कल जिला सह केंद्रीय बैंक मौर्य रायपुर शाखा वटगन
में किसान लोग काफी ज्यादा जनसंख्या में देखने को मिला
किसान अपने 3100₹ प्रति क्विंटल के दर से धान बेचा गया राज्य सरकार के निर्देशक अनुसार सभी किसान का पैसा 12 तारिक को खाता भेज दिया गया है
किसान लोग अपना पैसा पुनः प्राप्त कर रहा है ,
किसान लोग से पूछे जाने से यह जानकारी मिला है
शादी विवाह जैसे कार्य करवाना हो,,रवि फसल का काम एवम घरेलू सामान तथा खातू पदार्थ और अन्य सामान में लेन देन में काम आएगा बोला हैं
शाखा प्रबंधक से भी यह जानकारी मिला है कि मोदी की गारंटी और विष्णु देव साय जी का सुशासन में आदेश अनुसार ₹3100प्रति क्विंटल के दर से खाता में राशि भेजा गया है जिसके चलते आज हमारी बैंक में हर किसान अपना अंतरण राशि लेने के लिए अधिक से अधिक जनसंख्या में पहुंच रहा है