सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक
स्थान पलारी
दिनांक 06/04/2024
पत्रकार ऋषि कुमार दीवान
पलारी/ओड़ान/सेमरिया:- श्री सप्तदिवसीय रामायण समारोह में भगवान पुरुषोत्तम राम जी की कार्यक्रम संपन्न हुआ
जिला बलौदा बाजार भाटापारा/पलारी:- सेमरिया
बता दे कि,तुलसीदास महाराज जी मानस का रचना किया
अमृत की धार जैसे पूरा भारत और छत्तीसगढ़ गांव गांव में बह रहा है ?
सेमरिया ग्रामवासी सप्तदिवसीय रामायण का अयोजन करवाया गया जिसमे सेमरिया मानस परिवार का बहुत बड़ा योगदान रह,रहा गया
पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी प्रभु दया का सागर है ? हृदय में प्रेम भाव रख कर राम लला के दरबार में जाने से कई जन्मों का पाप भी कट जाता ऐसा परमात्मा श्री रामचंद्र जी का लीला अदभुत न्यारी है
गांव सेमरिया में भगवान श्री रामचंद्र जी कि अमृत मई गाथा सुनने को मिला,श्रोता समाज भक्त श्रद्धालु गण काफी खुश महसूस किया
बाहर से कृतन करने आने वाले लोग अपने बहुमूल्य समय
दे करके अपने मधुर वाणी से पुरुषोत्तम राम जी का गान बखान कर सेमरिया मानस परिवार श्रोता कृतार्थ किया
जहा श्रद्धा और प्रेम भाव से बुलाता है वह प्रभु निवास करने आ जाता हैं।
सेमरिया गांव में राम लला आ कर आज सभी का दुःख तकलीफ दूर कर सबका जीवन को धन्य कर दिया
सेमरिया ग्रामवासी मानस परिवार को भगवान पुरुषोत्तम राम जी का बहते गंगा सागर में डुबकी लगाने कि अवसर मिला
बहुत भाग्यशाली ओ होता है जिस गांव में रामायण का प्रचार प्रसार होता है
गांव सेमरिया में भगवान पुरुषोत्तम राम चंद्र जी का आखरी दिन हुआ
तुलसी वर्ष में गांव के लोग बारी जनसंख्या में समलित हो कर प्रभु राम जी को विदाई भी दिया गया
नवधा रामायण समिति ग्राम सेमरिया द्वारा प्रत्येक टोली को ₹501 भी प्रदाय किया गया
समस्त मानस मंडली
नवधा रामायण समिति सेमरिया
कार्यकर्ता गण का नाम इस प्रकार है ?
(अध्यक्ष)बरूण सिंह साहू (उपाध्यक्ष) हृदय राम यादव (सचिव)हुलेश कुमार साहू
(मंच संचालक)जीवनलाल यदु (कोषाध्यक्ष) मोहन साहू (सहसचिव) ढालेश्वर प्रसाद (संरक्षक गण ग्रामीण का नाम) गणेशराम साहू शिवकुमार यादव माधव साहू (सदस्य गण का नाम) मंत राम यदु रेखा राम फेकर धनुष यादव तोरन लाल साहू रिखी राम यदु शंकर विश्वकर्मा लोकनाथ यदु मंत् साहू खेमनाथ यदु गजेंद्र यदु लुकेश्वर साहू उमाकांत फेकर होमेश्वर यादव खुशहाल ध्रुव छन्नू लाल साहू , आदि है
नवधा रामायण समिति ग्राम सेमरिया प्रभु दरबार भारी जनसंख्या में श्री राजा राम चंद्र पुरुषोत्तम जी महाराज का कार्यक्रम में पूरा गांव मौजूद रहे