सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक
स्थान पलारी
06/04/2024
पत्रकार ऋषि कुमार दीवान
पलारी/ओड़ान:- धौराभाटा में भगवान राम जी का अखण्ड पंच दिवसीय रामायण समारोह आयोजन किया जा रहा है
जिला बलौदा बाजार भाटापारा/पलारी:-ओड़ान,ग्राम धौराभाटा में भगवान श्री रामचंद्र जी की महिमा का गुणगान भक्ति में शक्ति ला करके श्रोता भजन कीर्तन वाले राम धुनी में रम कर भारी जनसंख्या में पहुंच प्रभु दरबार को सफल बना रहा है
आज देखा जाए तो धौराभाटा बहुत खुश नजर आ रहा, सबके चेहरे में मुस्कान और चमक से भरी हुई है
आपको बता दे कि एक समय कि बात है,राजा राम ने 14 वर्ष वनवास काटने निकला तब अयोध्या नगरी का खुशहाली पल भर में मीट गया और वह के गोपी गुवालीन से लेकर प्रजा तक सबका हसमुक छीन कर लेगा
जब 14 वर्ष वनवास काल काट कर वापस आए
राम को देखने लाखों में भिड़ उमड़ गया,कि हमारे राम आ गया
अयोध्या नगरी खुशी के मारे ढेर हो गया भगवान श्री रामचंद्र जी सबका पालन हार और
पूरा विश्व का विधाता भी है
आज जगह - जगह देखा जाए तो राम चरित्र मानस का राम रस पान हो रहा है
कई दर्जन गांव वासी आ कर प्रभु दरबार में उपस्थित रह कर अपना जीवन को पुनियतीथी में बदल कर धन्य कर रहा है
ग्राम धौराभाटा वासी राम के भक्ति में डूबे हुए,और भजन कीर्तन करवा रहा है
कितना किस्मत वाले है जो गांव में आज आर राज्य सरकार का रामायण हो रहा
मानस प्रेमी संत समाज अपनी रामायण मंडली एवम ईस्ट मित्रों के साथ पधारकर श्री रामचंद्र जी कि महिमा कथा मंदाकिनी श्रोताओं को प्रवचन कृतार्थ कर रहा है
धौराभाटा मानस परिवार समिति गांव वासी किस्मत वाले है, सीता पति राम लला जी के पंच दिवसीय रामायण का अयोजन करवाया जा रहा है?
मानस मंडली समिति परिवार कार्यकर्ता गण का नाम इस प्रकार है जिसके द्वारा प्रभु जी का कीर्तन हो रहा
(अध्यक्ष) छेदूराम नरसिंह साहू (सचिव)शोभाराम साहू धनेश
(उत्तम साहू)
(मंच संचालक)डॉक्टर उभय राम तिलक राम ध्रुव हेमराज
(सदस्य गण का नाम) पुरुषोत्तम साहू विश्वनाथ निषाद दीनबंधु साहू बैसाखू राम साहू कोमल प्रसाद साहू देवचरण साहू साधराम साहू आदि पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के हरी दरबार में उपस्थित थे