कुशालपुर वार्ड 66 में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, पहुंचे सैकड़ों मरीज


पार्षद कृष्णा सोनकर ने किया शिविर का आयोजन, श्री अमृतम स्वास्थ्य सेवा समिति का रहा सहयोग


रायपुर। शहर के कुशालपुर स्थित वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 के राम जानकी सामुदायिक भवन में शनिवार को एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री अमृतम स्वास्थ्य सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें वार्डवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


शिविर का मुख्य उद्देश्य बरसात और गर्मी के इस मौसम में फैल रही एलर्जी और अन्य बीमारियों की समय रहते जांच और उपचार था। कार्यक्रम के आयोजक और वार्ड के पार्षद कृष्णा सोनकर उर्फ बब्बी ने बताया कि पार्षद बनने के बाद यह उनका पहला बड़ा प्रयास है, जिससे वार्डवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें।


पार्षद कृष्णा सोनकर ने कहा,


> "गर्मी और बरसात के इस मौसम में लोगों को कई तरह की एलर्जी और अन्य बीमारियां परेशान करती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह चिकित्सा शिविर आयोजित किया। हम वार्ड के हर व्यक्ति तक दवा और इलाज पहुंचाना चाहते हैं।"




शिविर में श्री अमृतम हॉस्पिटल की टीम ने विभिन्न बीमारियों की जांच की और जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क परामर्श और दवाइयां दीं। हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा कि अगर किसी मरीज को गंभीर बीमारी है, तो उन्हें संस्थान के निजी अस्पताल में भी पूरी तरह निशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा।


शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

पार्षद ने यह भी बताया कि आगे भी इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं हर जरूरतमंद तक पहुंच सके।