शासकीय कार्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में ली गई जल संचयन की सामूहिक शपथ
बलौदाबाजार, 30 अप्रैल 2025/ मोर गांव, मोर पानी अभियान के तहत जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल संचयन हेतु सामूहिक शपथ ली गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में जिले में जल स्त्रोतों के संरक्षण और जल संचयन हेतु नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से सघन अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत जल के समुचित उपयोग, बारिश के पानी के संचयन और पानी की बर्बादी न करने की शपथ ली जा रही है।