सृजन भूमि 36 न्यूज़ संपादक, पी. एल कुर्रे **महिला कमांडो के अध्यक्ष ब्रांड एंबेसडर साजिद खान को किया गया संघर्ष सम्मान से सम्मानित : राजकुमार सतनामी*
*
रायपुर: CG JOSH टीम के द्वारा लगातार समाज एवं सभी प्रकार के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले एवं उपलब्धि प्राप्त करने वाले लोगों को संघर्ष सम्मान से सम्मानित किया जाता आ रहा है।
महिला कमांडो टीम के अध्यक्ष साजिद खान इन दिनों मुंगेली जिले में सुर्खियों पर है हम आपको बता दें कि लगातार महिलाओं और लड़कियों को पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे एवं साथ में उन महिला लड़की को न्याय दिलाने के लिए लगातार आगे रहते हैं साथ में समाज में चल रहे जातिवाद को खत्म करने एवं दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए लगातार महिलाओं के साथ भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। साजिद खान के द्वारा लगातार मुंगेली जिला के हर कोने हर गांव में जा जाकर शराबबंदी जुआ बंद कराने के लिए महिला कमांडो टीम हर गांव में गठित कर पूर्ण शराबबंदी के लिए महा आंदोलन जारी कर दिया गया है। अभी वर्तमान समय में प्राया देखा जाए कि साजिद खान के द्वारा इस प्रकार से सराहनीय कार्य करने पर कई लोगों का घर परिवार बेघर होने से बच है क्योंकि शराब के आदी लोगों के द्वारा घर में शराब पीकर गाली गलौज मारपीट करते आ रहे थे लगातार शराबबंदी और महिला कमांडो की टीम को देखते हुए अब कुछ एवं कई गांव में शराबबंदी की जा चुकी है। जब साजिद खान जी के संघर्ष एवं सराहनीय कार्य के बारे में छत्तीसगढ़ जो संघर्ष टीम को पता चला तब उनको रायपुर में बुलाकर खास इंटरव्यू लिया गया और उनके कहानी के बारे में जाना गया साथ में उनको इस प्रकार से संघर्ष करने पर संघर्ष सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
वहीं छत्तीसगढ़ जोश के संचालक राजकुमार सतनामी ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में किसी भी क्षेत्र में हो अगर कोई मेहनत लगन के साथ में उपलब्धि प्राप्त किए होंगे यह बड़े बंगले लेकर ऐश्वर्याम की जिंदगी जी रहे होंगे या अपने आवश्यकता को पूर्ति करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे होंगे या फिर आईएएस ,आईपीएस, पुलिस, अधिकारी ,कर्मचारी बन चुके होंगे ऐसे लोगों को रायपुर सीजी जोश में बुलाकर के एक खास इंटरव्यू लिया जाता है।