सृजन भूमि छत्तीसगढ़ ( संपादक प्रीतलाल कुर्रे ) विकासखंड जनपद पंचायत पलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेलासी में हुआ ग्राम सभा का बैठक संपन्न !
ग्राम पंचायत तेलासी के द्वारा दिन बुधवार दिनांक 13-09-2023 को समय दोपहर 2 : बजे से शाम 5 बजे तक समस्त ग्रामवासियो के उपस्थिति के समक्ष ग्राम पंचायत भवन मे ग्राम सभा का बैठक आयोजित किया गया था,
जिसमें ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओ को ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव एवं समस्त पंचो के बीच रखा इनमें महत्वपूर्ण समस्या आवास निर्माण व स्वच्छ भारत के तहत शौचालय निर्माण को है साथ ही साथ ऐसे पात्र हितग्राही जो आर्थिक जनगणना 2011 के तहत पात्र होते हुए भी अभी तक शासन की योजनाओं का किसी भी प्रकार की कोई लाभ नहीं मिल पा रहे हैं और अभी तक उन सभी का जीवन स्तरीय बहुत ही गरीबी स्थितियों से जूझ रहा है, इन सभी समस्याओं को देखते हुए ग्राम पंचायत तेलासी के सरपंच सचिव पंचो एव ग्रामवासियों की उपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक रख इनमें आवश्यक कार्यवाही करते हुए ग्राम सभा प्रस्ताव पारित कर सूची तैयार कर इन समस्याओं को शासन प्रशासन को प्रेषित किया जावेगा, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की सूची को ग्राम सभा में प्रस्तावित कर अवलोकन करते हुए आज प्रस्तावित किया गया, जो इस प्रकार है 1. मोहन पिता माखन 2. उमा बाई कुरै पति ताराचंद कुर्रे 3. पदमा पति प्रीतलाल कुर्रे 4. कुमारी बाई 5.आनंदा पिता सुदीन 6. सुशीला दयालु 7. कैलाश बंजारे इनके साथ ग्राम सभा की बैठक में निम्न मुद्दों पर चर्चा पर चर्चा किया गया जिसमें ग्राम विकास विशेष मुद्दों पर विचार व्यक्त किया गया ग्राम पंचायत सरपंच श्री रामेश्वर ढीमर सचिव घनश्याम आदिल रोजगार सहायक महेंद्र कोसले व समस्त पंचगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे !