संपादक - प्रीतलाल कुर्रे सृजन भूमि छत्तीसगढ़ 7805071093
संपादक संघ विस्तार को लेकर हुआ अहम बैठक...मा.करण बौद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष के उपस्थित में हुआ कार्यक्रम सम्पन्न...
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ के संपादको को एक मंच प्रदान करने आल इंडिया संपादक संघ भारत के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय स्तरीय बैठक छत्तीसगढ़ रायपुर के महादेव घांट मार्ग पर स्थित रायपुरा के गुरुद्वारा सतनाम भवन पर विशेष सभा का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों की संख्या में प्रदेश भर के कोने कोने से आए सम्पादको की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के महापुरुषों की पावन भूमि मे प्रथम आगमन हमारे लखनऊ से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.करण बौद्ध जी का भव्य स्वागत वंदन अभिनन्दन सम्मान किया गया जिसमे समाज के प्रदेश संपादकों को एक मत और एक लेखनी के माध्यम से समाज के उपर हो रहे अन्याय अत्याचार और शोषण की हकीकत को हम अपनी कलम से अखबार में खबर प्रकाशित करके न्यायोचित ढंग से काम करने तथा सरकार के जन कल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाओं को गांव के अंतिम छोर जनता तक पहुंचे और लोगों को इनका लाभ मिल पा रहा है की नही जिनका वस्तु स्थिति जायजा लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने की बात कही साथ ही साथ संगठन विस्तार को लेकर हर सम्भव प्रयास करते हुए छत्तीसगढ़ के संपादकों को जोडकर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया ।
इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थे- प्रदेश अध्यक्ष श्रीकृष्ण चिंचखेडें, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु कोसरिया, उमाशंकर दिवाकर जी उपाध्यक्ष,जीवमंगल सिंह टंडन सचिव, होरील सायतोडे जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा,प्रीत लाल कुर्रे जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार,आशीष कुमार कांठले जिलाध्यक्ष बेमेतरा,सहित सैकड़ों की संख्या में सम्पादक पदाधिकारगण उपस्थित रहे।