कसडोल विधानसभा क्षेत्र मे इस बार काटे की टक्कर, कांग्रेस भाजपा को मात देगी इस बार कसडोल विधानसभा क्षेत्र के पहली पसंद युवा दिलो की धड़कन डॉ.पवन साहू
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़ ( संपादक प्रीतलाल कुर्रे ) सूत्रों के अनुसार
************************
कसडोल - विधानसभा जैसे जैसे चुनाव निकट आ रहे है क्षेत्र मे दावेदार अपनी अपनी दावेदारी पेश करने मे लगे हुए है, इन्ही दौरान कसडोल क्षेत्र से डॉ.पवन साहू जो की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी से दावेदारी कर सबसे तेज माना जा रहा है और क्षेत्र मे बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है, इन्ही दौर मे आज तक किसी भी अन्य पार्टी के द्वारा कसडोल विधानसभा क्षेत्र का टिकट फाइनल नहीं कर पा रहे है, अगर कसडोल विधानसभा क्षेत्र से डॉ.पवन साहू को उनकी पार्टी टिकट देते है तो पुरे क्षेत्र के जनता का यही कहना है की एक स्वर मे समर्थन करने को तैयार है, जो की डॉ.पवन साहू नया चेहरा है और अभी वर्तमान मे जिला अस्पताल जांजगीर मे पदस्थ है जो की लैब टेक्नीशियन के पद पर सेवा दे रहा है, इन्होंने दो साल से जनता कांग्रेस पार्टी मे जुड़कर लगातार विभिन्न कार्यक्रमो मे दौरा कर जनता की समस्यो को सुन उनकी समस्याओ को निदान करने पर्यायत्न किया है, और चाहे वह पार्टी का किसी कार्यक्रम हो सुख - दुख मे हमेशा भागीदारी करता आ रहा है क्षेत्र की माने तो डॉ. पवन साहू आम जनता से लगातार जुड़ कर कार्य कर रहे है और जनता के बिच सीधा सरल व्यक्ति के नाम से जाना जाता है, जनता के सभी दुख : सुख मे हमेशा योगदान सहयोग करते आ रहे है, अगर कसडोल विधानसभा क्षेत्र से डॉ. पवन साहू को मौका मिलता है तो जितना तय माना जा रहा है !