संपादक प्रीतलाल कुर्रे - सृजन भूमि न्यूज़ सूत्रों के अनुसार - ग्राम पंचायत अमोदी आरंग जनपद,14वें वित्त की राशी में बड़ा घोटाला कलेक्टर ने दिए जाँच के आदेश सरपंच पुनीत राम साहू, सचिव किशन लाल साहू पर गबन का मामला
जिस पर जाँच दल ने ग्राम पंचायत भवन अमोदी मे दास्तांवेजों की बारीकी से जाँच किये इस दौरान शिकायतकर्ता, ग्रामीण, पंच सरपंच एवं सचिव मौजूद रहे | इस बींच जाँच के दौरान सरपंच पुनीत राम साहू एवं तात्कालिक सचिव किशन साहू के कार्यों से नाराज ग्रामीणों ने अधिकारीयों के सामने सरपंच सचिव को अपशब्द कहते हुए जमकर आक्रोश जताया |
आरंग जनपद के अनुविभागीय अधिकारी हरीश साहू ने बताया कि 29 बिन्दुओ पर कलेक्टर के पास शिकायत किये थे जिस पर अभी 10 बिन्दुओ पर दोनों पक्षों से जवाब – तलब किया गया है बिल बाउचर और दस्तांवेजों की जाँच की गयी है | उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को लेकर बैठक रखे हुए है | इस वजह से सम्पूर्ण जाँच नहीं हुआ है अगले कुछ दिनों में सभी बिन्दुओ पर पुनः जाँच करने फिर से पंचायत आएंगे, इसके बाद जाँच प्रतिवेदन बनाकर अधिकारी के समक्ष पेश किया जायेगा | जाँच में दोषी पाए जाने वाले सरपंच सचिव पर अधिकारी ही कार्यवाही करेंगे |
सफाई का काम करने का बिल लगाया गया है साथ ही शौचालय निर्माण में सरपंच पुनीत साहू और किशन साहू पर मिलीभगत कर घोटाला करने का आरोप लगाया है | उन्होंने कहा कि यदि समयावधि जाँच पूरी नहीं होती है तो सरपंच सचिव जाँच को प्रभावित करने कई तरह के हथकंडे अपना सकते है |
वही सरपंच पुनीतराम साहू ने बताया कि पहले भी कई बार जाँच हुआ है जाँच होगा उसके बाद जो भी परिणाम आयेगा सबके सामने रहेगा | आपको बता दें कि ग्राम पंचायत अमोदी में शिकायतकर्ता तिलक यादव एवं ग्रामीणों ने सरपंच पुनीत साहू के गलत कार्यों खिलाफ कार्यवाही करने अधिकारीयों के सामने कई गुहार लगा चुके है लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है | बहरहाल अब चौदहवें वित्त कि राशी के प्रारम्भिक जाँच में कई बिन्दुओं पर अधिकारीयों ने अनिमियतता पाए हुए है अब देखना होगा कि आगे कि जाँच में और कितना गड़बड़ी सामने आयेगा