रायपुर। छत्तीसगढ़ में सियासी उथल-पुथल मची हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल बंगाल और बिहार के दौरे पर रहेंगे। इधर राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंची हैं।
सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल
होंगे। सबसे पहले वे राधास्वामी सत्संग व्यास के वार्षिक सत्संग में शिरकत
करेंगे। दोपहर को सीएम साय सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम पहुंचेंगे और
वहां आयोजित कंवर महोत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4 बजे कचहरी चौक
के पास राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाएंगे और वहां शासकीय अनुदाप
प्राप्त शिक्षक और कर्मचारी संगठन के सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे। फिर
वे मैक कार्निवाल संस्कार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे शंकर
नगर वापस लौटेंगे।