**तेलासीपूरी धाम मे पहली बार हुआ भव्य कवि सम्मेलन व लोक कलाकार सम्मान समारोह सृजन छत्तीसगढ़ सम्मान 2023 से हुआ सम्मनित मधु कलश साहित्य परिषद संस्था खरोरा*
![]() |
सृजन भूमि 36 न्यू |
******************************************
मानवाधिकार आरटीआई विभाग एवं गर्वित मातृभूमि राष्ट्रीय अख़बार के पत्रकार व छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एशोसिएशन के **प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतलाल कुर्रे* के सौजन्य से उनके छोटे भाई सुखचन्दन कुर्रे की विवाह समारोह मै किया गया भव्य कवि सम्मेलन लोक कलाकार सम्मान जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से लोक साहित्यकार कवि व लोक गायको ने किया,हास्यरस , रोद्ररस , वीररस, भक्तिरस, करुणा रस, का संगम मंच मे हसीं से झूम उठे लोग ,, जिसमें अतितिथि के रूप मे नगर पंचायत खरोरा अध्यक्ष श्री अनिल सोनी जी, श्री मति लक्ष्मीवासिनी कुर्रे महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सेवक सारंग,आदि ने समस्त कुर्रे परिवार और दोनों दाम्पत्य को दिया आशीर्वाद सवरूप,
जिनमे तम्माम छत्तीसगढ़ से साहित्यकार कवि व कलाकार ने मंच मे अपनी अपनी प्रस्तुति दिये, कार्यक्रम की उद्बोधन श्री जुगेचंद्र दास, जीतेन्द्र कुमार निर्मलकर, हरेंद्र साहू, ईश्वर प्रसाद जोशी, संतोष कुमार धिवर, अशोक कुमार दास, खेमचंद कुर्रे, इंजीनियर सुरेश कुमार बंजारे, डा संतोष बंजारे, सेवक सारंग, साधुराम अनत, विनोद बर्मन, देवेंद्र मल्होत्रा, उभरण भारती, वीरेंद्र टंडन, राजकुमार मिरी, लक्ष्मीवशनी कुर्रे आदि दुवार कार्यक्रम का संपन्न किया गया !