सृजन भूमि 36 न्यूज़
भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ जिला रायपुर टीम द्वारा अवैध शराब ,जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने दिया गया ज्ञापन*
भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर टीम द्वारा आज दिनांक 13 जुन को मंदिर हसौद (आरंग) क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब,जुआ, सट्टा पर अंकुश (पाबंदी) लगायें जाने पर भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ जिला रायपुर टीम द्वारा मंदिर हसौद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ का कहना है कि मंदिर हसौद क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री,जुआ, सट्टा जैसे अवैध कारोबार चरम सीमा पर है, जिससे क्षेत्र की युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जा रहा है क्षेत्र की युवाओं,जनताओं की भविष्य को ध्यान में रखते हुए भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ अवैध कारोबार की निंदा करती है एवं क्षेत्र में अवैध शराब पर प्रतिबंध लगा कर उचित कार्यवाही के साथ क्षेत्र की समस्याओं पर निराकरण करने की मांग भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ रायपुर जिला द्वारा किया गया उक्त अवसर पर भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ रायपुर जिलाध्यक्ष अजबल जांगड़े,जिला उपाध्यक्ष सतवीर मारकंडे,
सौरभ सोनी कार्यकारिणी जिला उपाध्यक्ष,टिकेश कुमार बंजारे जिला प्रभारी,अखिल कुर्रे जिला मीडिया प्रभारी,
चेतन बंजारे,नितेश गितलहरे,रिखी जांगड़े,संजय राज यादव,महेन्द्र जांगड़े वीरेंद्र साहू,राजा चेलक कैलाश बारले,रूपचंद बंजारे जिला संयोजक रायपुर,रितेश जांगड़े निलेश बांधे,पवन सारंग,वीरेंद्र साहू,अमित चतुर्वेदी, चंद्रप्रकाश बंजारे आदि भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर टीम के सदस्य उपस्थित थे!!
अपने आसपास की खबर एवं विज्ञापन देने हमसे संपर्क करें संपादक पी एल कुरै 7805071093.7470858093