भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ द्वारा निकाला गया ग्राम पनगांव में सामाजिक न्याय यात्रा !
सृजन भूमि 36 न्यूज़ आज दिनांक 09-06-2023 कों भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ जिला इकाई बलौदाबाजार जिला के ग्राम पंचायत पनगांव (बम्हनमुणी) में भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ द्वारा सामाजिक न्याय यात्रा निकाला गया था जिसमें गांवों के नागरिकों को संविधान की जानकारी व दबे-कुचले पीड़ित, शोषित लोगों को न्याय दिलाने के लिए भीम क्रांतिवीर के उद्देश्य को लोगों को अवगत कराया तथा गांवों के नागरिकों ने अपने समस्याओं को बताया व साथ ही साथ छात्रों के ऊपर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए छात्रों को समझाया भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए ग्राम पनगांव से 150 से अधिक संख्या में सदस्यता लिया गया उक्त सामाजिक न्याय यात्रा में मुख्य रूप से माननीय किशोर नंवरगे ( संस्थापक/प्रदेशाध्यक्ष भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़), ढालैन्द यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, गोपी बंदे प्रदेशाध्यक्ष छात्र संघ, मनीष घृतलहरे जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार,डिकेश्वर घृतलहरे कार्य. जिलाध्यक्ष ब.बा., संदीप प्रदेश सचिव,देवदत्त मनहरे स्टुडेंट युनियन ब.बा.,राज रात्रे ब्लॉक अध्यक्ष ब.बा., संदीप कोसले जिला उपाध्यक्ष,योगेश्वर बंजारे, गजेन्द्र गायकवाड़,राज घृतलहरे,नितेश,अमित, नरोत्तम, सुर्यदीप, ओमप्रकाश धुर्व ,सुनिल, अभिषेक, गुलशन, वेदीन, भुपेंद्र मानिकपुरी,राजिव खांडेलवाल, आदि भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ व ग्राम पनगांव के ग्रामवासी बढ़ी संख्या में उपस्थित थे , इसकी जानकारी मनीष घृतलहरे जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार जी ने बताया कि भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ का सामाजिक न्याय यात्रा बलौदाबाजार जिला के प्रत्येक ब्लॉक के गांवों में सामाजिक न्याय यात्रा का अभियान जारी रहेगा !!