बागेश्वर सरकार के सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के समर्थन में नौ-दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा एवं यज्ञ का आयोजन दिनांक 05 से 13 नवम्बर 2024
रायपुर। बागेश्वर सरकार द्वारा सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा का आयोजन दिनांक 21 से 29 नवंबर 2024 बागेश्वर धाम से राम राजा ओरछा तक किया जा रहा है। इसके समर्थन में बागेश्वर सरकार की कृपा पात्र बहन शुभि दासी और महिला भागवत समिति, सड्डू द्वारा नौ-दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा एवं यज्ञ का आयोजन दिनांक 05 से 13 नवंबर 2024 तक ऑफिस कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-5, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सड्डू, रायपुर में किया गया है जिसमें कथा वाचक पं. कमलाकांत जी महाराज, चित्रकूट से पधार रहे हैं।
कलश यात्रा दिनांक 05 नवम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे ऑफिस कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-5, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सड्डू, रायपुर से प्रारंभ होगी। दिनांक 05 नवंबर 2024 से प्रत्येक दिन 8.30 बजे यज्ञ होगा एवं कथा दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी जो संध्या 6.00 बजे तक जारी रहेगी।
बागेश्वर सरकार ने इस अवसर पर बहन शुभि दासी के द्वारा दिये आमंत्रण को स्वीकार किया है। सुप्रसिद्ध भजन गायक मिश्र बंधु जी महाराज (जुड़वा गंगा रत्न) प्रयागराज ने भी
कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
महिला भागवत समिति ने दिनांक 09 नवम्बर को संध्या 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है। 10 नवंबर को संध्या 8 बजे शुभि दासी, छत्तीसगढ़, पवन यदुवंशी, झांसी एवं अर्जुन देवराज, बनारस की संयुक्त भजन प्रस्तुति होगी।
अंतिम चरण की कथा दिनांक 13 नवम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी। दोपहर 3.00 बजे शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा के पश्चात् भण्डारा होगा।
आयोजक -
बागेश्वर सरकार की बहन शुभी और महिला भागवत समिति,
सड्डू, रायपुर (छ.ग.) मो.नं. 8817994292, 9165006216