दिनांक 12.02.2024
थाना लवन
● *थाना लवन पुलिस द्वारा ग्राम सरखोर में अवैध महुआ शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर ₹3600 कीमत मूल्य का 18 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त*
*ज़िले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद के द्वारा चलाए जा रहे सभी प्रकार के नशे के ख़िलाफ़ विशेष "अभियान सिरजन" के तहत* अति. पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 12/02/2024 को विशेष अभियान चलाकर मुखबीर लगाकर *ग्राम सरखोर में सुरेश मिर्झा द्वारा अपने बाड़ी में बिक्री करने के लिए रखे देशी हाथ भट्टी महुआ शराब एक बीस लीटर जरीकेन में 18 लीटर महुआ शराब किमती ₹3600 को बरामद* कर जप्त किया गया है एवं आरोपी सुरेश मिर्झा के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। अवैध शराब, जुआ के विरूद्ध प्रतिबद्ध लवन पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। उक्त कार्यवाही में सउनि डीएन माथुर, आर. केशव भटट, महेश भारती का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपी - सुरेश मिर्झा पिता दशरू मिर्झा उम्र 20 साल निवासी ग्राम सरखोर थाना लवन