सृजन भूमि न्यूज़ सूत्रों के अनुसार
*निजी अस्पताल वाले कर रहे हैं मरीजों के साथ मनमानी, आयुष्मान कार्ड से इलाज होने पर ले रहे हैं अतिरिक्त पैसा जाने मामला*
रायपुर:- मामला रायपुर जिला राजधानी से लगे हुए नगर पंचायत खरोरा की है जहां पर निजी अस्पताल प्रबंधकों के द्वारा मरीजों के साथ खुलेआम लूट किया जा रहा है ,जहां पर इलाज के लिए आए हुए मरीजों के साथ आयुष्मान कार्ड से इलाज होने की बात करती है वहीं पर छुट्टी के बाद मरीज से अवैध रूप से नगदी पैसा भी से लिया जा रहा है। परिजनों के द्वारा कैसे भी करके इलाज के रूप में नगदी पैसा व्यवस्था करने के लिए मजबूर है । मामला खरोरा का है जहां पर निजी अस्पताल श्री कृष्णा हॉस्पिटल मे इलाज के लिए आए हुए एक बुजुर्ग के साथ आयुष्मान कार्ड में इलाज किया गया साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड के पैकेज के अतिरिक्त ₹30000 लगभग छुट्टी होने पर जमा कराया गया,, बिल भी नहीं दिया गया और पैसा लिया गया है,
*जिसकी जानकारी लेने पर क्या कहते हैं डॉक्टर साहब*,,,, संवाददाता के द्वारा यह जानकारी लिया गया कि डॉक्टर साहब आयुष्मान कार्ड में तो पैसा नहीं लगता लेकिन आपके द्वारा गरीब मरीज के परिजनों के द्वारा ₹30000 जमा किए गए हैं जिसे वापस कर दीजिए,,
*डॉक्टर साहब ने जवाब दिया,,*
देखिए सर आप मरीज के क्या लगता हो, आप लोग समझदार होने के बाद भी इस प्रकार की बातें करते हो आपके मरीज का स्थिति बहुत गंभीर था जिसे इंसानियत के नाते हमारे अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इलाज किया गया और आप लोगों को कुछ सहयोग हो जाए इसलिए आयुष्मान कार्ड से इलाज किया गया क्योंकि आप जानते हैं कि शासकीय अस्पताल में जो मेडिसिन उपयोग होता है उसका क्वालिटी बहुत ही कमजोर होती है और हमारे अस्पताल के द्वारा उच्च कोटि के मेडिसिन का उपयोग करते हुए इलाज किया गया जिसमें पैसा तो लगेगा ही। आप लोगों को जब जरूरत लगती है तब हाथ पैर जोड़ने लगता हो कि इलाज कर दो करके इलाज होने के बाद आप लोग इस प्रकार की बातें करते हो जबकि पहले से ही सभी बातें आप लोगों को बता दी जाती है उसके बावजूद भी इस प्रकार पैसे वापसी की बात अच्छा नहीं लगता है।
संवाददाता के द्वारा बोला गया जहां तक जानकारी है सर आयुष्मान कार्ड में पैसा नहीं लगता और रही बात इलाज की तो वह तो आप लोगों का धर्म है और लोग आप लोगों को भगवान समझते हैं।,,
डॉक्टर साहब का जवाब है,, आप लोग समझदार हो उसके बावजूद भी फर्ज और इंसानियत की बात करते हो कितना अस्पताल में स्टाफ रखें हैं कई ऐसे पेशेंट है जिनका इलाज के बाद कई महीनो के बाद आयुष्मान कार्ड से पैसा आता है तब तक अस्पताल में प्रबंधन की व्यवस्था के लिए तो लेना ही पड़ता है वही हम लोगों के यहां जो बिजली लगा है कमर्शियल है जिसका बिल भी बहुत ज्यादा आता है वैसे भी जीस प्रकार इस छोटे से गांव में रायपुर जैसे फैसिलिटी दे रहे हैं तो पैसा तो लगेगा ही पैसा वापसी का कोई प्रावधान नहीं है।
वही बात करें अन्य मरीजों की तो वहां पर भी अन्य लोगों से भी आयुष्मान कार्ड पैकेज के अतिरिक्त और पैसा लेने का मामला सामने आया है जिसकी जानकारी अगले प्रकाशन में प्रस्तुत करेंगे।
केवल एक ही ऐसा संस्था नहीं है जीस पर लोगों से पैसा लेने का मामला सामने आया है और अन्य ऐसे संस्थान है जहां पर पैसा लेने क्या मामला सामने आया है जिसकी जानकारी लेने के बाद प्रकाशान किया जाएगा।
शासन की योजनाओं को क्रियान्वन करने वाली योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें सरकार सभी गरीब लोगों को 5 लाख तक की निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गारंटी दे रही है ,और वहा वही लूट रही है तो दूसरी तरफ निजी अस्पतालों के द्वारा मरीज से मनमाने रूप में कभी इलाज के नाम से विभिन्न प्रकार की जांच के नाम से इस प्रकार पैसा लिया जा रहा है जिसकी करवाई प्रकाशन के बाद होती है कि नहीं तब तक अगले प्रकाशन मैं इसकी विस्तृत जानकारी देंगे जिसमें मरीज का नाम पता सभी वर्णित रहेगा।