सूत्रों के अनुसार बलौदाबाज़ार जिले के गांव गांव मे खपाया जा रहा है MP गोवा शराब, जिला आबकारी विभाग मौन, मामला गिधपुरी पुलिस ने 2 पेटी के साथ एक आरोपी को ग्राम तेलासी मे किया गिरफ्तार..*
सूत्रों के अनुसार पूरा मामला पुलिस थाना गिधपुरी का है मिली जानकारी मे आज दिनांक 26.02.2024 शाम तक़रीबन 5 बजे की है, जहा ग्राम तेलासी मे एक आरोपी को अवैध MP शराब 2 पेटी के साथ गिरफ्तार किया गया है, वही आरोपी से पूछताछ जारी है और आरोपी का नाम अभी गुप्त रखा गया है पूरी मामले की तहकीकात करके सूचना प्रेषित किया जायेगा साथ ही साथ थाना प्रभारी से जानकारी प्राप्त कर मामला का खुलसा किया जायेगा, वही आज जिला आबकारी की नजर अंदाज से *बलौदाबाज़ार: जिले के गांव गांव मे खपाया जा रहा है MP गोवा शराब, और जिला आबकारी विभाग बैठा है मौन, देखते है आगे शासन प्रशासन उचित कार्यवाही कर पाते है या नहीं जिले मे नया पदस्थापना श्री सदानंद के द्वारा चलाए जा रहे हैं आपराधिक गतिविधियों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है तो वही कुछ अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई नहीं हो पा रहा है!