अवैध रेत भंडारण व मुरुम परिवहन का मामला विधानसभा में उठा मुद्दा
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने रेत के अवैध भंडारण का मामला उठाया। वही मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा कि जुर्माने की राशि के अलावा पोकलेन मशीन जब्त की जाती है। जिसके बाद भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि सिर्फ़ रुपए वसूली करने भर से विभाग की जिम्मेदारी ख़त्म हो जाती है। बिलासपुर संभाग में तीन सालों तक मामूली जुर्माना लेकर इतिश्री कर ली जाती थी मशीन जप्त नहीं की गई। जिसपर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। सात दिनों में ही पांच चेन माउंटिंग मशीन, हाइवा जप्त किया गया है। रेत के अवैध खनन पर विष्णुदेव साय सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है।
वहीं कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू ने प्रश्नकाल में राजनांदगांव में मुरूम परिवहन का मामला उठाते हुए बताया कि राजनांदगांव जिले में अवैध मुरूम परिवहन के 70 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर खदानों के लिए अनुमति दी गई है। जमीन चिन्हांकन, भौतिक सत्यापन के बाद अनुमति दी जाती है।