*आज दिनांक 09/02/2024को भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष किशोर नंवरगे द्वारा नगर पंचायत लवन में बने बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर व डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की बनी स्टैच्यू कों असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ दिया गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष किशोर नंवरगे उपरोक्त स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया व जल्द से जल्द असमाजिक तत्वों के लोगों द्वारा सामाजिक उन्मात फैलाने की दृष्टिकोण घटना को अंजाम देने वाले पर जल्द से कार्यवाही करने की मांग व स्टैच्यू कों नवनिर्माण पर तहसीलदार व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया उक्त मौके पर भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष किशोर नंवरगे, गोपी बंदे छात्रसंघ प्रदेशाध्यक्ष, ढालेन्द यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, मनीष घृतलहरे जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार, देवदत्त मनहरे छात्रसंघ जिलाध्यक्ष,डिकेश्वर घृतलहरे जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष, संदीप कोसले जिला उपाध्यक्ष, नीलकुमार बंजारे ब्लॉक अध्यक्ष लवन ,राज रात्रे ब्लॉक अध्यक्ष बलौदाबाजार,संतराम कुरे आदि मौजूद थे*
भीम क्रांतिवीर छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी द्वारा नगर पंचायत लवन में बने बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर व डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की बनी स्टैच्यू कों असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ दिया गया है, उक्त कार्यवाही करने की मांग व स्टैच्यू कों नवनिर्माण करने तहसीलदार व थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
फ़रवरी 10, 2024
0
Tags