मुख्यमंत्री से मिले सतनामी समाज का धर्मगुरु बालदास साहेब अतिथि, सीएम साय ने कहा- समाज में शांति के साथ विकास के लिए कृत-संकल्पित है छत्तीसगढ़ सरकार
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार हर समाज में शांति एवं सद्भावना बनाए रखने के साथ विकास के लिए कृत-संकल्पित है। सरकार के इस कार्य को करने में शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले सतनामी समाज का भी पूर्ण सहयोग है। यह बात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में राजागुरु धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब के नेतृत्व में आए सतनामी समाज के सम्मेलन से चर्चा के दौरान कही। इस अवसर पर रंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब सहित प्रदेश भर से आए सतनामी समाज के राजमहंत भी उपस्थित थे।