गिधपुरी थाना के अंतर्गत आसपास के ग्रामीण अंचल मे धड़े से बिक रहा है शराब कोच्चिया को किसका मिल रहा संरक्षण
मामले गिधपुरी थाना के आस पास रहने के ग्रामीण क्षेत्रों का है जहाँ दारू कोच्चिया को डर नहीं खुले बेचा रहा दारू आखिर किसका मिल रहा संरक्षण
बता दें कि पलारी क्षेत्र के अंतर्गत सामने गिधपुरी थाना रहने के बाद भी आस पास के गांव मे संपूर्ण विधि कार्यवाही नही हो पा रहा
जिनके चलते लगातार दिनों दिन शराब का बिक्री बढ़ते ही जा रहा,आखिर ना जाने दारू कोचियों को कोन दे रहा है संरक्षण जिसके चलते कानून को भी आना देखा कर चल रहा है शराब के कारोबार नही है पुलिस का डर,ऐसा लगता है की किसी ना किसी का बहुत लंबा हाथ जरूर हो सकता है
इस लिए कोचियों को कोई भी बात का डर भाव नही और दिनों दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है कही ना कही गिधपुरी पुलिस चुपके साधे बैठे है इनके प्रति जरा सा भी ध्यान नही दे रहा इसी लिए दिनों दिन बढ़ता जा रहा क्राइम
सूत्रो से यह जानकारी स्पष्ट हुआ कि गिधपुरी थाना से लगे
बीजराडीह,तमोरी गिधपुरी,बोहरडीह,सुन्द्रावन,भवानीपुर,जुनवानी,तेलासी देवगांव,जुनवानी
मे खुले आम दारू का धंधा कोचियों के द्वारा चल रहा, गिधपुरी थाना मे बैठे सिपाही है मौन नहीं कर पा रहे है उचित कार्यवाही कही न कही कुछ मिली भगत हो सकते है,यही शराबी लोग नशे के हालत में कई प्रकार का गली गांव गलियों पर गलौज करते अनेक प्रकार का अभद्र व्यवहार करते है जिससे आने जाने वाले ग्रामीण अंचल की महिला लड़की बहु बेटियों के लिए काफी समस्यायों से जूझना पड़ रहा है
और शासन प्रशासन पुलिस डिपार्टमेंट गिधपुरी थाना के लोग कार्यवाही के नाम मे खाना पूर्ति मे लगे है, शासन प्रशासन पुलिस डिपार्टमेंट को हम यह कहना चाहता है कि जल्द से जल्द आस पास में दारू कोचियों के ऊपर है विशेष ध्यान देते हुए शराब कोचियों पर सक्त धर पकड़ कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे
अगल प्रकाशन गिधपुरी थाना प्रभारि से जानकारी लेने के बाद प्रकाशित किया जायेगा
बने रहे ब्लॉक रिपोर्टर ऋषि कुमार दीवान के साथ
सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़, जो छुपे वही छपे