*1 दिन में 43 पुरुष नसबंदी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर ने दी अपने कर्मचारियों को बधाई
रायपुर: रायपुर जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत के Dr. संजय नवल सर और Dr. नंद लाल भुआर्य सर द्वारा 43 NSVT केस सफलता पूर्वक किया गया। अवगत हो कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन 11 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक रखी गई है जिसमें,,विकसित भारत की नई पहचान परिवार नियोजन हर दंपति कि शान,,का नारा देते हुए संपूर्ण छत्तीसगढ़ के शासकीय स्वास्थ्य केद्रों में नसबंदी उपरांत हितग्राहियों हेतु प्रावधानित प्रोत्साहन प्रति पूर्ति राशि के रूप में महिला नसबंदी ₹2000 प्रसवोत्तर महिला नसबंदी ₹3000 और पुरुष नसबंदी करने पर ₹3000 का प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है जिसका प्रचार प्रसार शासन प्रशासन वह हमारे न्यूज़ के माध्यम से भी वेब पोर्टल वन न्यूज़पेपर के माध्यम से प्रखरता से किया जा रहा है जिसके असर में आज दिनांक 17.7.2024 को रायपुर जिला अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में जहां पर खंड चिकित्सा अधिकारी तथा समस्त डॉक्टर स्टाफ नर्स वह अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारियों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा निर्देशन में प्रचार प्रसार किया गया जिसमें एक ही दिन में कैंप लगाकर 43 लोगों का nsvt के अंतर्गत सफल ऑपरेशन किया गया. इस प्रकार की उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने समस्त स्टाफ को बधाई दिए हैं और कहां है कि हमारे समस्त डॉक्टर स्टाफ वह कर्मचारियों के द्वारा खूब प्रसार प्रसार किया जा रहा है और शासन की योजनाओं को अंतिम घर तक पहुंचने में हम लोग सफल रहेंगे हमारी यही कोशिश है.