*दिया तले अंधेरा* दिया तले अंधेरा यह कहावत तो आप लोगों ने सुना ही होगा कुछ ऐसा ही हो रहा है राजधानी रायपुर के अभनपुर ब्लॉक के अभनपुर थाना के लगभग चंद कदम की दूरी पर *बजरंगदास हायर सेकेंडरी स्कूल*
के ठीक सामने आपत्तिजनक लोगों का डेरा लगा रहता है,जो नशीली पदार्थ का सेवन करते रहते हैं, उन लोगों को किसी का ख्वाफ नहीं है, दरअसल बजरंग हायर सेकेंडरी स्कूल के ठीक सामने खेल मैदान में एक कमरानुमा बना हुआ है, जिसमें आपत्तिजनक़ लोग आकर गांजा व अन्य नशीली पदार्थ का सेवन करते हैं जो बजरंग हायर सेकेंडरी स्कूल के ठीक सामने हैं उन नशेड़ियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है, देखने वाली बात यह है कि ये जो घटना है वह अभनपुर थाना के चंद कदम की दूरी पर है, पुलिस क्यों उस पर कार्यवाही नहीं करती है, यही नशेड़ी लोग आगे चलकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं, यह तो वही बात हो गई दिया तले अंधेरा खबर प्रकाशित के बाद पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करती है, यह देखने वाली बात है।