थाना गिधपुरी क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना की जानकारी
आरोपी ट्रक चालक कृष्ण कुमार
दिनांक 13.07.2024 को रात्रि लगभग 23:10 बजे पुलिस चौकी करहीबाजार एवं थाना सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक टिकेश्वर गायकवाड, अमन चैन तिर्की एवं नरेंद्र पटेल द्वारा एक मामले में पकड़े गए अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह महासमुंद में दाखिल कर शासकीय वाहन से ग्राम गिधपुरी के रास्ते वापस बलौदाबाजार आ रहे थे। कि इसी बीच ग्राम भरूवाडीह स्कूल के पास सामने से आ रहे ट्रक क्र. CG04 LS 8389 के चालक द्वारा अपनी ट्रक को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क मार्ग में बैठे मवेशियों को रौंदते हुए रॉन्ग साइड में आकर हमारी शासकीय वाहन क्र. CG03 8941 को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट से शासकीय वाहन रोड के किनारे तरफ बने नाली में गिरकर फंस गया एवं क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान शासकीय वाहन में बैठे आरक्षक टिकेश्वर गायकवाड के सिर, कमर में, आरक्षक नरेंद्र पटेल के सीने में तथा आरक्षक अमनचैन तिर्की के दाहिना पैर, दाढी एवं सिर में चोट आया है तथा एक्सीडेंट में 04 मवेशियों की मृत्यु हो गया तथा 03 अन्य मवेशी घायल हो गए। कि रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में अपराध क्र. 81/2024 धारा 281,125(A) 325 बी.एन.एस. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। की प्रकरण में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा आरोपी ट्रक चालक कृष्ण कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ी थाना बहरी जिला सीधी मध्य प्रदेश को अभिरक्षा में लेकर विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त शासकीय वाहन में बैठे तीनों आरक्षकों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया है।