रायपुर नगर निगम में काबिल अफसरों की कमी ? रिटायरमेंट के बाद भी कार्यपालन अभियंता एसके पाण्डेय संविदा में बने जोन कमिश्नर… या ‘ज्योतिष’ का कमाल ?
रायपुर. लगता है रायपुर नगर निगम (Raipur Nagar Nigam) में काबिल अफसरों की कमी हो गई है… ऐसा इसलिए क्योंकि रिटायरमेंट के बाद भी नगर निगम के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने जोन 9 की कमान रिटायर्ड कार्यपालन अभियंता एसके पाण्डेय को सौंपकर रखी है. जबकि नगर निगम में इस पद के लिए कई अधिकारियों को नगर निगम हेड ऑफिस में जोन कमिश्नर के पद पर पदस्थ होने का इंतेजार कर रहे है.
सूत्रों के मुताबिक रिटायमेंट के बाद संतोष पाण्डेय को 1 साल की संविदा अवधि पर नगर निगम में नियुक्ति दी गई और निगम आयुक्त ने उन्हें जोन कमिश्नर के पद पर पदस्थ किया, क्योंकि यहां पदस्थ करने का विशेषाधिकार आयुक्त का होता है. अब जानकारी मिली है कि उन्होंने अपनी संविदा अवधि बढ़ाने के लिए पुनः आवेदन किया है, जिसे बढ़ाने की तैयारी है.