शाश्वत स्कूल के बच्चों ने अपने हाथो से बनाए दीये
*डीईओ एवं बीईओ को दिए दीपावली की बधाई*
बलौदाबाजार - दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में शाश्वत स्कूल के विद्यार्थियों ने रंग बिरंगे दीये बनाकर डीईओ एवं बीईओ सर को दिये सप्रेम भेंट प्रदान कर उन्हें दीपावली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। इस मौके पर शाश्वत स्कूल के विद्यार्थी, प्राचार्य एवं शाश्वत स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे। साथ ही दीपावली पर्व के पूर्व स्कूल में बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ की परम्परागत सुवा गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दिए। शाश्वत स्कूल बलौदाबाजार जिले का एकमात्र ऐसा स्कूल है जहां आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की विशेष सहायता की जाती है। ताकि कोई भी बच्चे पढाई से वंचित न हो। बोर्ड परीक्षा के परिणाम में बलौदाबाजार जिले में शाश्वत स्कूल का दबदबा रहा है। यहां से 10-15 विद्यार्थी ऐसे है जिन्होने गणित भौतिक रसायन बायो विज्ञान एवं सा. विज्ञान जैसे विषयों में पुरे में पुरा अंक प्राप्त कर नया रिकार्ड बनाया। शाश्वत स्कूल शुरूवात से ही विद्यार्थियों के प्रति समर्पित रहा है। कोई भी विद्यार्थी पढाई से वंचित न हो इसके लिए नर्सरी से 12वी तक हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के प्रत्येक विद्यार्थियों को शाश्वत स्कूल की तरफ से किताब सभी विषयों के गाइड सभी विषयों के लिए कापी पेन कोचिंग की सुविधा बस की सुविधा आदि बिल्कुल निःशुल्क दिया जाता है ताकि सभी विद्यार्थी समान शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ सके। इस संस्था का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान कर आगे बढ़ाने की है। लोकल बलौदाबाजार के सभी जगहो से बच्चों को निःशुल्क बस की सुविधा दी जाती है। बलौदाबाजार से 8 से 10 किलोमीटर तक की दूरी के लिये गांव से आने वाले विद्यार्थीयों से स्कूल बस की कोई भी शुल्क नहीं ली जाती अर्थात विद्यार्थीयों के लिए बस सुविधा बिल्कुल निःशुल्क है। सभी प्रदेश वासियों को शाश्वत स्कूल बलौदाबाजार की तरफ से धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।