प्रेस विज्ञप्ति
रायपुर
दिनांक 02/07/2024
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने मृतक के परिजन को फ़ेक्ट्री प्रबंधन से दिलाया मुवावजा
सितलारा स्थित महेंद्र स्पंज कंपनी से मृतक के परिजन को 19 लाख चेक एक लाख नगद राशि और 20 हज़ार मासिक पेंशन दिलाने आगे आया क्रान्ति सेना ।
मृतक हरिहर दास महेंद्र स्पंज रोलिंग कंपनी सिलतरा में कर्मचारी था । दिनांक 01/07/24 को काम के दौरान करेंट लगने से मौत हो गई । मृतक के भाई भुवनेश्वर दास ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पास लिखित में मदद माँगा और बताया कि फ़ेक्ट्री प्रबंधन मूवावजा देने आनाकानी कर रहा है । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के हस्क्षेप करने पर आज मृतक के परिजन को 19 लाख रुपए का चेक एक लाख रुपए नगद राशि दिलवाया और 20 हज़ार मासिक पेंशन प्रदान करने अनुबंध करवाया ।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के रायपुर ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा मानको को ताक पर रखकर कर्मचारियों से काम करवाया जाता है शासन- प्रशासन की उदासीनता के कारण फ़ेक्ट्री प्रबंधन बेख़ौफ़ज़दा हो गये हैं और आये दिन कोई न कोई कर्मचारी हादसे का शिकार हो रहा या उनकी मृत्यु हो रही है । मुसीबत तब और बढ़ जाती है जब परिवार के पालनहार की मृत्यु हो जाये । संगठन हर उस मज़दूर के साथ खड़ा है जिसको न्याय की दरकार है हम लोगो के हक़ के लिए लड़ते रहेंगे ।
फार्मासिस्ट राहुल वर्मा
ज़िला संयोजक