घर मे घुसकर चोरी करने वाले 03 आरोपियों को तेलासी मे गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आरोपियो से चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय अग्रवाल द्वारा चोरी एवं नक़बजनी के प्रकरणो मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे श्रीमान अति0पु0अ0 श्री अभिषेक सिँह एंव उप पुलिस अधीक्षक श्री के. के. वासनिक के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थाना गिधपुरी श्री नरेश दीवान के कुशल नेतृत्व में चोरी के आरोपी एवं चोरी गए मशरुका को शत प्रतिशत बरामद किया गया।
पलारी - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.08.2024 को प्रार्थी मैकुलाल कोसले पिता खोरबाहरा कोसले उम्र 56 साल साकिन तेलासी थाना गिधपुरी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.08.2024 को खाना खाने के बाद रात्रि करीबन 11:30 बजे मोबाईल को बेड में रखकर सो गये सुबह करीबन 05:00 बजे उठकर देखा तो आलमारी का दरवाजा खुला था आलमारी अंदर देखा तो आलमारी में रखे एक जोडी चांदी का ऐठी, 2000 रूपये नगद एवं बेड में रखे मेरा ओप्पो कंपनी का मोबाईल बैड में नहीं था कोई अज्ञात चोर मेरे घर कमरा अंदर घुसकर कुल 22000 रूपये को चोरी कर ले गया हैं कि रिपोर्ट पर अप. क. 90/2024 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया। मुखबीर सूचना पर संदेही अजय पाटले, अजय महिलांग एवं जितेन्द्र उर्फ लल्ला बंजारे को तलब कर पुछताछ किया आरोपीयो द्वारा तीनो मिलकर एक राय होकर दिनांक 06, 07.08.2024 की दरम्यानी रात्रि में प्रार्थी मैकूलाल कोसले के घर चोरी करना जुर्म स्वीकार करने पर
आरोपीयो से चोरी किये *एक जोड़ी चांदी की ऐठी, एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाइल, 2000 रूपये नगद बरामद किया गया* प्रकरण मे तीनो आरोपीयो द्वारा एक राय होकर चोरी करना पाये जाने से धारा 3(5) बीएनएस. जोडी गई हैं।आरोपीयो द्वारा अपराध धारा का घटना घटित करना पाये जाने से *आरोपीगण 1. अजय पाटले पिता कमलेश पाटले उम्र 28 साल. 2. अजय महिलांग पिता मच्छरेज महिलांग उम्र 25 साल, 3. जितेन्द्र बंजारे उर्फ लल्ला पिता बुधारूराम बंजारे उम्र 24 साल साकिनान तेलासी थाना गिधपुरी जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ.ग)* को विधिवत दिनांक 13.08.2024 को
गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
*उक्त कार्यवाही मे चंद्रशेखर माहेश्वरी, रविशंकर ध्रुव का विशेष योगदान रहा*