महिला डाक्टर के साथ दरिंदगी बलात्कार हत्या के विरोध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी का जन आक्रोश।
दिनांक 17/8/2024
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी के प्रागंण मे सभी डॉक्टर एंव नर्स सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए और पश्चिम बंगाल कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डाक्टर के साथ हुई दरिंदगी बलात्कार और नृशंस हत्या के विरोध में काम बंद का आव्हान किया जाकर जमकर नारेबाजी किया गया, रैली निकाली गई और आरक्षी केंद्र पलारी में ज्ञापन पत्र सौंप कर "अपराधी" को मौत की सजा हो"की मांग की गई। इस अवसर पर अस्पताल बंद होने के कारण परेशान मरीजों को खेद ब्यक्त किया गया। मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस ध्रुव, प्रभारी NMA संजय सिंह, RHO संजय पैकरा, राजेन्द्र मरकाम,ईला सरकार पीयुन दिलिप टंडन RMA कौशल नेगी, प्रिती सोनी, SN वर्षा गोंडाने, CHO गौतम साहु आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। इसी तारतम्य में समस्त मितानिनों ने समर्थन ब्यक्त किया है और पापी दुराचारी हत्यारा को शीघ्र ही फांसी की सजा की मांग की गई।