प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिधपुरी में मिले उल्टी दस्त के 10 मरीज, तीन भर्ती
कार्यकर्त्ताओ को निर्देश देते बीएमओ
पलारी- ब्लॉक के गिधपुरी अस्पताल में उल्टी और दस्त से पीड़ित 10 मरीजों को भर्ती किया गया था। इनमें से 7 को इलाज के बाद छुटटी दे दी गई है, जबकि तीन का इलाज चल रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. बीएस ध्रुव ने अस्पताल और प्रभावित गांव का दौरा किया। बीएमओ ने मरीजों से मुलाकात की और उनके इलाज की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। बीएमओ ने बताया कि समय पर इलाज शुरू करने के कारण अधिकांश मरीजों की हालत में सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि मरीजों को साफ पानी और ताजा भोजन का सेवन करने की सलाह दी गई है, ताकि ऐसे मामलों से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि भर्ती मरीज की स्थिति बेहतर है। बीएमओ ने ग्रामीणों को भी ताजा भोजन और साफ पानी का सेवन करने की सलाह दी है और स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में सफाई और स्वच्छता को लेकर अतिरिक्त सावधानियां - बरतने के निर्देश दिए हैं।