पुरखौती मुक्तांगन जो नई राजधानी में स्थित है, जिसको छत्तीसगढ़ का गौरव कहा जाता है
हमारे संवाददाता ने अवलोकन किया तो देखा कि वहां पर मलेरिया और मच्छर पनपने के लिए जगह-जगह पानी स्टोर हो चुकी है
जिसमे मलेरिया और डेंगू जैसे मच्छर पनप रहे है जो साफ सफाई के अभाव में मच्छर के लार्वा का घर बन चुका है,
पुरखौती मुक्तांगन में रोज सैकड़ो आम पब्लिक जाते हैं लेकिन मुक्तांगन तो मुक्तांगन नही रह के मच्छरों का आंगन बन चुका है
देखने वाली बात है की खबर प्रकासन के बाद राज्य सरकार इस पर क्या कार्यवाही करती है /