छत्तीसगढ़ हाईवे परिवहन कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री को चार सूत्री मांग को लेकर सौपे ज्ञापन
रायपुर:- आज राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली में मिलन समारोह में सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ हाईवे परिवहन कल्याण संघ के द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा है जिसमें कहां गया की हाईवे मालिकों पर लगातार हो रहे अत्याचार के संबंध में हमारी मांगे हैं जिसमें पहली मांग लिया है कि सिर्फ हाईवे मालिकों पर ही पक्षपातपूर्ण कार्यवाही पर रोक लगा जा सके वह साथ ही साथ हाईवा मालिकों पर लगाए जा रहे अर्थदन को दो लाख से काम करते हुए पूर्व अनुसार ही लिया जाए, दूसरी मांग पर कहा कि स्वीकृत रेत खदानों पर सरकारी दर से ही लोडिंग की व्यवस्था एवं सरकारी दर पर ही ट्रिप में रॉयल्टी उपलब्ध कराने हेतु खनिज विभाग को जिम्मेदारी दी जाए, तीसरी मांग पर कहा कि अवैध परिवहन में पकड़ाने वाले वाहन चालक एवं वाहन मालिक के बयान को आधार मानकर अवैध खनन या भंडारण वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाए, चौथा मांग लिया है कि महासमुंद जिले में ट्रांसपोर्टरो पर किए जा रहे fir जिसमें धारा 379 लगाया जा रहा है वह वापस हो इस प्रकार की मांग की गई जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल प्रदेश महासचिव प्रदीप चंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र चंद्राकर कार्य समिति के सदस्य श्री हनीफ निजामी, रमेश गुप्ता,राजेश मिश्रा, हेमंत चोपड़ा,नरेंद्र यादव, नवीन चंद्राकर,निर्मल चंद्राकर,सद्दाम हुसैन साकेत जैन, गोपाल राठी ,आशीष राजपूत,झालाराम वर्मा,गोलू चंद्राकर देवेंद्र साहू,संजय साहू,नरेंद्र यादव रिंकू तिवारी ,प्रभुनाथ बैठा वह अन्य साथी मौजूद रहे