स्थान पलारी
*ब्रेकिंग न्यूज पलारी*
कोदवा मोड़ के पास हुआ सड़क हादसा, घायल नगर सैनिक की इलाज के दौरान मौत..
थाना पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदवा मोड़ के पास सड़क हादसा हुआ था,
घायल नगर सैनिक को गंभीर चोट आई थी,जिसे जिला अस्पताल बलौदाबाजार रिफर किया गया था
घायल नगर सैनिक तान सिंह ग्राम संडी थाना पलारी का रहने वाला बताया जा रहा है
जिसकी पोस्टिंग नगर सेना मुख्यालय अमेरा में था,
मौके पर पुलिस द्वारा नगर सैनिक के कमांडेंट को फोन से भी सूचना दिया गया है।
पलारी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि ट्रक की ठोकर से यह हादसा हुआ है,और मामले की जांच की जा रही है।