जिला अस्पताल में आज होगा विशेष कैंसर जाँच शिविर का आयोजन
बलौदाबाजार,29 मई 2024/कलेक्टर के. एल.चौहान के निर्देश अनुसार जिला अस्पताल बलौदाबाजार में माह के दूसरे और चौथे गुरुवार को विशेष कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया जाता है । इस माह चौथे गुरुवार को शासकीय अवकाश होने के कारण उक्त जाँच अब गुरुवार आज 30 मई को होगी। इस बारे में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार अवस्थी के अनुसार जाँच के लिए रायपुर के बड़े निजी अस्पताल की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा जायसवाल अपनी सेवा देंगी। यह जाँच सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तो उपलब्ध रहेगी।अंतर मासिक रक्तस्राव ,शरीर के किसी छिद्र से रक्तस्राव,वजन कम होना ,माहवारी बंद होने के बाद रक्तस्राव ,दुर्गन्धयुक्त स्राव,पेट के निचले हिस्से में गांठ एवं दर्द,मुँह या त्वचा में घाव या अल्सर,आवाज़ में बदलाव ,लगातार खाँसी और भोजन निगलने में कठिनाई ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जो कैंसर के खतरे को प्रकट करते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने अस्पताल में उपलब्ध इस निःशुल्क सुविधा का लाभ लेने की अपील की है ।