*रायपुर के छत्तीसगढ़िया ठेला वाले मन के समर्थन में आगे आये छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना
*रायपुर नगर निगम द्वारा सरकार बदलते ही एक बड़ा कार्यवाही किया गया था जिसमें आसपास के जितने भी ठेले वाले हैं उनको हटाएा गया था लेकिन अब धीरे-धीरे करते हुए जो बाहरी प्रदेश से आए हुए लोग हैं उन लोगों के ऊपर कार्यवाही नहीं हो रही है और केवल छत्तीसगढ़िया ठेला वाले मन ऊपर कार्यवाही करत हे* जिसकेविरोध में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के समस्त सेनानियों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया है जिसमें मुख्य रूप से कहा गया कि जब तक छत्तीसगढ़ी लोगों के ऊपर अत्याचार होते रहेगा तब तक इस प्रकार समर्थन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के लोग आगे आते रहेंगे।
*रायपुर में सबो वार्ड में,चौक चौराहा में बिहारी मन ठेला लगाहे तेकर मन ऊपर कार्यवाही नई करत हे*
नगर निगम द्वारा दुर्भावनापूर्ण* *टारगेट करके* *छत्तीसगढ़िया मन के* *ठेला ल हटाय जात हे* *बिहारी मन के ठेला लोधी पारा* *से अम्बुजा मॉल तक* लाइन से लगे हे वोमन लपूरा संरक्षण मिले हुए हैं इस प्रकार सेनानी साथियों ने कहा कि पूरे रायपुर शहर में बाहर से आए हुए लोगों का ठेला लगा हुआ है जीस पर नगर निगम और शासन प्रशासन के लोग कार्यवाही नहीं करते हैं और लोकल लोगों को टारगेट करके छत्तीसगढ़िया लोगों के ऊपर कारवाईाई निरंतर किया जा रहा है जिसका घरर निंदा करते हैं और साथ ही साथ कहा कि जब तक छत्तीसगढ़ के लोग सामने नहीं आएंगे इस प्रकार उनका हक और अधिकारों की हनन होते रहेगी इसलिए छत्तीसगढ़िया क्रांति सी ने इस प्रकार लोगों से अपील भी किया है कि जब तक छत्तीसगढ़ के लोग नहीं आगे आएंगे तब तक इस प्रकार उनके ऊपर दूर व्यवहार किया जाता रहेगा
*जब तक छत्तीसगढ़िया मन सिधवा बने रहू तब तक छत्तीसगढ़िया मन संग अन्याय होते रहेगा।