अनाधिकृत अनुपस्थिति को लेकर DPI ने JD और जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखा पत्र,मांगी यह जानकारी
CG News।अनाधिकृत अनुपस्थिति के मामले को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।एक माह या उससे अधिक अवधि के अनाध्रीकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक/कर्मचारियों के मामले जो जिलों में लंबित है,इनके प्रस्ताव निर्धारित पत्र में देने की बात कही गई है।