पलारी अंतर्गत भरूवाडीह खार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जानकारी पाकर गिधपुरी पुलिस जांच में जुटी
बता दे की जानकारी के अनुसार यह घटना कल 11:00 बजे का है
आज सुबह 6 से 6:30 बजे के बीच मुखबीर से जानकारी मिला है कि भरूवाडीह खार में एक अज्ञात व्यक्ति का लाश पड़ा हुआ मिला जिसे तत्काल नजदीकी गिधपुरी पुलिस को जानकारी दिया और मौके पर आकर विवेचना में लिया है
*मृतक का नाम प्रेमलाल यादव उम्र 48 साल बताया जा रहा है और मृतक कैसे खत्म हुआ उसका अभी पूरा तरह से पुष्टि नही हुआ है*
गिधपुरी पुलिस द्वारा पंचनामा पीएम रिपोर्ट दर्ज कर साथ साथ मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पलारी भेज दिया गया
*मृतक का पूरा पुष्टि होने के बाद एक बार फिर अखबार के माध्यम से प्रकाशन किया जाएगा*
तब तक सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज खबरे सच कि जड़ तक बने रहे